Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत दिन रविवार को रौना गांव स्थित गंगा घाट में नहाने गए 3 छात्रों में से एक छात्र की डूब जाने से हुई मौत जिसकी सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस गोताखोर की मदद से मौके पर पहुंचकर छात्र के शव की बरामदगी करने हेतु जुटी रही मगर उसका शव बरामद नहीं हुआ. वही दिन सोमवार को स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुरहना गांव में स्थित गंगा घाट पर किसी युवक का शव मिला है. 

जिसकी सूचना पर कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी रमेश यादव मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गए. बताया जाता है कि उक्त शव उसी छात्र का था जो रौना गांव स्थित नदी में डूब गया था. जिसकी शिनाख्त मुगलसराय के पटेल नगर निवासी आदित्य चौहान 16 वर्षीय के रूप में हुई.

रिपोर्ट- रौशन सिंह

इस खबर को शेयर करें: