भदोहीः महिला शिक्षक संघ के बैनर तले में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई, प्राथमिक विद्यालय खमरिया द्वितीय ब्लाक औराई में निकली गई रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना करते खमरिया चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिला शिक्षक संघ शिक्षिकाओं की समस्या के समाधान के साथ-साथ, सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा के प्रति सभी योजनाओं को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए सदैव तत्पर रहती है. जिला अध्यक्ष प्रीति मौर्या, ने बताया कि स्कूल चलो अभियान रैली में शामिल महिला शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रीति मौर्या, कोषाध्यक्ष तबस्सुम बानो ,संगठन मंत्री संध्या कुमारी, साधना यादव, मीडिया प्रभारी तस्नीम फरहत, औराई ब्लॉक अध्यक्ष अनीता पाल, ब्लॉक महामंत्री वंदना मौर्य, ब्लॉक संगठन मंत्री लक्ष्मी यादव ,उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह, बबीता, शबनम ,अनीता, भोलानाथ सरोज, शिक्षकसंकुल अरविंद दुबे, आफताब, नीलम मौर्य, प्रतिभा, अंजलि ,रोमा, वंदना, पूजा, किरण, आदि शिक्षक मौजूद रहे है.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर