वाराणसीः सिडबी व स्पिक मैके के तत्वाधान में पाँच दिवसीय तबले की कार्यशाला के दूसरे दिन सनबीम वरुणा के विद्यार्थियों ने कायदा और तिहाई बजाना सीखा। बनारस घराने के तबला के कलाकार पं पुंडलिक भागवत नें तबले की बारीकियों से विद्यार्थियों को रूबरू कराया। बताया कि तबले पर आवाज को खोलने के लिए अपनी ऊँगली को चिपका कर न रखें। तबले की कार्यशाला में कुल 30 से अधिक विद्यार्थियों नें प्रशिक्षण हेतु नाम लिखवाया। उक्त अवसर पर कर्मवीर सिंह मनीष चौधरी पवन सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर