छात्र संघ चुनाव तिथि बहाल करो,छात्र एकता जिंदाबाद उद्घोष के बीच काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र व छात्र नेता कालेज गेट पर अनशन शुरू कर दिया है. मंगलवार से शुरू हुऐ धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्य जी बार बार सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं छात्र उनके आश्वासन से तंग आ गये है. धरना प्रदर्शन कर रहे है छात्र नेता तिथि घोषित होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है.धरना प्रदर्शन में लकी मिश्र छोटू, शिवम सिंह शिवा, अमन दुबे, धीरज दुबेरितेश तिवारी, अश्वनी तिवारी व अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रही.
रिपोर्ट- जलील अहमद