![Shaurya News India](backend/newsphotos/1672475676-WhatsApp Image 2022-12-31 at 2.05.55 PM.jpeg)
वाराणसी: शुक्रवार शाम दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित शीतला घाट पर अचानक ज़मीन धंस गई. इसे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. किसी प्रकार पुलिस ने घाट पुरोहितों की चौकियों से बैरिकेडिंग कर भीड़ को शांत कराया.
फिलहाल, इस घटना में किसी भी प्रकार के जान माल को कोई हानि नहीं पहुंची है। लोगों की भीड़ को हटाकर घाट को पूरी तरह से खाली करा लिया गया।