
मिर्ज़ापुर/चुनार : जिला प्रशासन की पहल पर चलाए जा रहे भूसा दान महादान अभियान के तहत मंगलवार को आपूर्ति कार्यालय चुनार द्वारा गौशाला में दान दिया गया.
पूर्ति निरीक्षण रविंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में कदवा नारायणपुर (30) क्विंटल, सीखड़ ( 30 ) क्विंटल, जमालपुर ( 37 ) क्विंटल भूसा दान किया गया.
रिपोर्ट- अमिताभ सिंह