यूपी के चंदौली जिले के एक मात्र नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में अध्यक्ष पद के लिए हुए मतगणना के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर के समर्थकों ने भारी बवाल किया। मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की हाथापाई भी हुई। मतगणना केंद्र के बाहर अफरातफरी की स्थिति हो गई। भारी विरोध को देखते हुए रिकाउंटिग कराई जा रही है।
समर्थकों ने आरोप लगाया कि सोनू किन्नर चुनाव जीत चुकी है लेकिन भाजपा के शह पर प्रशासन अधिकारिक घोषणा नहीं कर रहा है। वाराणसी और पीडीडीयू नगर के किन्नर और निर्दलीय प्रत्याशी सोनू के समर्थन में मतगणना केंद्र के बाहर पहुंचे। मौके भारी फोर्स मौजूद है। मामले के शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुई थी। उसके बाद की घोषणा नहीं की जा सकी है। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के अध्यक्ष पद के लिए कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें बसपा, सपा, भाजपा और कांग्रेस के चार प्रत्याशियों के साथ दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं।
चंदौली जिले के सैयदराजा में एक बार फिर से कमल खिला है। सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रीता देवी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी इशरत खातून को 832 मतों से हराया है। मतगणना के दौरान दोनों के समर्थकों में झड़प भी हुई।
नगर पंचायत सैयदराजा के अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी रीता देवी को कुल 3983 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इशरत खातून को 3049 मत मिले। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रुबी कुमारी को 2794 वोट मिले। सपा प्रत्याशी मजीदुन को महज 381 और आप की पुष्पा को 55 वोट ही मिले। नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर दूसरी बार जीत से भाजपा में खुशी की लहर है।