Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के काउंट डाउन प्रोग्राम के तहत नमो घाट, राजघाट पर स्थित गोवर्धन धाम मंदिर परिसर में पतंजलि योग समिति एवं गोवर्धन पूजा समिति के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय योग विज्ञान शिविर का समापन रविवार को किया गया.

पतंजलि योग समिति एवं गोवर्धन पूजा समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग के सदस्य इंजीनियर अशोक यादव तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ थे.


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट पर सूर्य नमस्कार का भी आयोजन किया गया.
पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी (योग शिक्षक) संदेश योगी के कुशल संयोजन एवं स्थानीय योग शिक्षक अभय कुमार यादव की देखरेख में संपन्न आयोजन का संचालन गोवर्धन पूजा समिति के महामंत्री पारस यादव पप्पू ने किया।
  उक्त अवसर पर अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिनेश यादव पप्पू , गोल्ड मेडलिस्ट मधु कुशवाहा, बीना गुप्ता, नगीना बहन, विनोद यादव, योग शिक्षक विनोद गुप्ता, राकेश यादव, राजेश सेठ, राम प्रकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें: