वाराणसीः नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर स्वेक्षा फाउंडेशन के ओर से प्राथमिक विद्यालय के 30 छात्राओं को टी-शर्ट, स्लीपर व बिस्किट के पैकेट बांटे गए। अखरी बाईपास स्थित खनाव गांव के प्राथमिक विद्यालय सामग्री पाते ही ख़ुशी से चहक उठीं। सभी ने संस्था का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान संस्था के लोगों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में संस्था के ओर से मोहित केजरीवाल, युगल पाण्डेय व शशि प्रताप यादव समेत समस्त सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी