Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बिहारः इंटरनेट मीडिया पर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे एक साधु का गला काटने को बिहार से धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. हरनौल में रह रहे साधु के मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबर से कॉल आई हैं शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वालों की छानबीन शुरू कर दी है. जूना अखाड़े से जुड़े स्वामी आत्मानंद भारती नाम के एक साधु इन दिनों सुरीर के गांव हरनौल स्थित भजन कुटी आश्रम में रह रहे हैं. वह सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं. उपदेश व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की पोस्ट उनके शिष्य इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट और शेयर करते हैं.
 इंटरनेट मीडिया पर उनके सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार की पोस्ट देख कर उनके मोबाइल पर दो दिन से अलग-अलग तीन नंबरों से उन्हें धमकी दी जा रही है. कहा गया है कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार बंद नहीं किया तो उनका गला काट दिया जाएगा. उनके शिष्यों को मोबाइल पर आई धमकियों के बारे में पता चला तो उन्होंने उनकी सुरक्षा को मुख्यमंत्री समेत अधिकाररियों को ट्वीट किया. इसके बाद हरकत में आई इलाका पुलिस ने हरनौल में भजनकुटी आश्रम पर जाकर स्वामी आत्मानंद भारती से जानकारी करते हुए उन नंबरों की जांच की तो वह बिहार के रहने वाले मुस्लिम युवकों के निकले. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने बताया कि स्वामी आत्मानंद भारती के प्रार्थना पत्र पर धमकी देने वाले अकरम और मुइनुद्दीन निवासी बिहार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
रिपोर्ट- आरती यादव


 

इस खबर को शेयर करें: