वाराणसीः अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती महाराज ने द केरल स्टोरी फिल्म के विषय में बताते हुए कहा कि केरल के लड़को का तार आतंकवादी संगठनों के नाम से जुड़े आते थे पर अब वहां की महिलाओं का भी नाम आने लगा है. द केरला स्टोरी मूवी एक ऐसी मूवी दिखाई गई है जहां पर आईएसआईएस संगठन में शामिल होने में केरल की मुस्लिम महिलाओं का बहुत बड़ा रोल आ रहा है. जिसमें हिंदू परिवार के 30,000 लड़किया गायब हुई जिनका अधिकतर का प्रयोग isis में किया जा रहा है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार