Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः रामचरितमानस पर समाज वादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने टिप्पणी की उसको लेकर अयोध्या के साधु संतों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वही शिवाले परिवार के महंत गणेश राय ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य जी विद्वान नहीं वह बुद्धिहीन व्यक्ति हैं. जिनको राम चरित्र मानस जी के बारे में कुछ जानकारी नहीं है. राम चरित्र मानस कोई एक पुस्तक नहीं है सनातन धर्म ग्रंथ है. 

हिंदुओं के भावना श्री राम जी का उसमें चरित्र समाया हुआ है. राम जी सिर्फ क्षत्रियों के नहीं थे, राम जी सिर्फ ब्राह्मणों के नहीं थे, राम जी सबके थे. शबरी के भी राम थे, निषाद राज के भी राम थे.  स्वामी प्रसाद जी पहले अयोध्या में आए और सरयू में स्नान करे.  शिशुपाल बने जो यह स्वामी प्रसाद जी घूम रहे हैं उनकी भी गिनती की जा रही है. इनका परिणाम भारी होने वाला यह कलयुग के शिशुपाल है और इनका भी अंत समय जरूर आएगा.
रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी


 

इस खबर को शेयर करें: