वाराणसी: स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्थ फाउंडेशन से जुड़ी डॉक्टर अंजलि यादव(स्त्री एवं प्रसूति रोग,त्वचा रोग विशेषज्ञ) व डॉ0 गौरव सिंह (एमबीबीएस-जनरल मेडिसिन) ने आज वाराणसी के कन्दवा स्तिथ अपने शिव क्लिनिक में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जहाँ कई लोगों ने आयोजित शिविर में जाकर अपने रोगों के बारे में बताते हुये उचित परामर्श लिया बल्कि दवाये भी ली।
स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्थ फाउंडेशन से जुड़े सभी चिकित्सको द्वारा रविवार को एक स्वास्थ्य सम्बंधित शिविर का आयोजन किया जाता है व निः शुल्क परामर्श के साथ ही दवाये भी दी जाती है संस्था के व्हाट्सएप हेल्पडेस्क पर 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहते है व जो तत्काल नही आ सकते है उन्हें बात कर दवाये बताई जाती है ।
डॉ0 अंजलि यादव कोरोना कॉल के पूर्व से ही स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करती आ रही है ।
आज स्वास्थ्य शिविर में डॉ0 अंजलि यादव व डॉ0 गौरव सिंह के साथ हेल्पडेस्क के जयचन्द जी के साथ ही कई दवा कंपनियों के एमआर उपस्थित थे।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला