वाराणसीः लक्सा स्थित श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में रहने वाले स्वामी जी अजितानंद उम्र 55 वर्ष ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पाकर लक्सा थाने के पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार आश्रम में रहने वाले लोगों से पूछताछ में सामने आया कि स्वामी जी अजितानंद आजकल मानसिक रूप से परेशान थे और उनका उपचार भी चल रहा था आशंका है कि अवसादा ग्रस्त होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है.
थाना लक्सा क्षेत्र में लगभग 120 साल पुराना श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा के मूल निवासी स्वामी अजितानंद श्री रामकृष्ण मिशन में सेवा आश्रम से जुड़े हुए थे. शुक्रवार की सुबह अस्पताल परिसर स्थित कमरे के अंदर पंखे की कुंडी में गमछे के सहारे स्वामी का शव लटका हुआ मिला लक्सा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
मौके पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की. घटना की जानकारी सेवाश्रम प्रबंधन और पुलिस की ओर से स्वामी अजितानंद के परिजनों को सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में स्वामी जी ने आत्महत्या की वो कमरा नम्बर 3 था. एसपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि सेवाश्रम के लोगों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि स्वामी अजितानंद ने डिप्रेशन की वजह से सुसाइड किए.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला