Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः सिविल लाइन स्थित एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के प्रांगण में पीएम स्वयनिधि लोन मेले का आयोजन किया गया. यह गरीब पटरी दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री के योजना के अंतर्गत एक दिवसीय स्वयनिधी लोन मेले एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अवधेश द्विवेदी के नेतृत्व में स्वयनिधि लोन मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में डूडा विभाग व एसबीआई बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

 इस मेले में रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने जिन्होंने बिजनेस करने को लेकर नगर निगम में अपना रजिस्ट्रेशन किया था और पहला लोन लेकर भुगतान करने के बाद दूसरा लोन एसबीआई बैंक के द्वारा दिया गया है. जिसमें 135 लोगों ने आवेदन किया था. जो आज इस मेले में 102 लोग आये और पीएम स्वयनिधि लोन मेले का लाभ लिया और जिन दुकानदारो ने अपना रजिस्ट्रेशन नगर निगम में कराकर अपना आवेदन किया है. उनको प्रधानमंत्री स्वयनिधि योजना के अंतर्गत एसबीआई बैंक के द्वारा लोन दिया जाएगा. 

वहीं, कुछ रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा दिया जा रहा लोन कि दर काफी कम है. इस लोन  के मूल्य को बढ़ाया जाए ताकि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए छोटे दुकानदार अपना बिजनेस कर सकें. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव एसबीआई डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अवधेश द्विवेदी गौरव श्रीवास्तव ए आर सागर सेल्स मैनेजर एसबीआई, डूडा ऑफिसर यामिनी रंजन वाह गरिमा सरोज आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: