
मुरादाबादः द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने की खुशी में मुरादाबाद के छतरी वाला पार्क जिगर कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जनपद में भारी संख्या में लोगों ने एक साथ इकट्ठा होकर द्रोपति मुर्मू के राष्ट्रपति बनने की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाई है.
वही जब कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भावाधस सर्वोच्च निदेशक लल्ला बाबू डेबिट से जानकारी की गई तो लल्ला बाबू डेबिट ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया है.
जिसको लेकर सभी में खुशी का माहौल है इस मौके पर जिला संयोजक , दीपू दीपू आदेश कुमार रॉबर्ट चौधरी विवकी बादशाह फरीद अहमद , बबलू भूरे , दिनेश वाल्मीकि आदि समस्त बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप