भदोहीः गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान में विद्युत शार्ट शर्किट से भीषण आग लग गई है. जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
घटना के बारे में मिठाई बिक्रेता बऊ हलुवाई पुत्र कतवारू निवासी ककराही ने बताया अपनी दुकान पर काम कर रहा था इस दौरान अचानक विद्युत शार्ट शर्किट से दुकान के पन्नी व त्रिपाल में आग पकड़ लिया. जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक आग ने विकराल रूप लेते हुए दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर तक पहुंच गई सिलेंडर जलने के बाद दुकान में रखे दो फ्रीज, इनवर्टर, गुमती, अलमारी समेत मिठाई बनाने के सामान व बनी मिठाईयां सभी जलकर राख हो गए.
वहीं, सिलेंडर में आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए. संयोग अच्छा रहा कि क्षेत्र के ही कुछ उत्साही युवक अथक प्रयास करके जल रहे सिलेंडर के आग पर काबू पाए वहीं सूचना पर आग बुझ जाने के बाद दमकल कर्मी समेत स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बऊ हलवाई ने बताया उसका लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग बुझाने में प्रमुख रुप से प्रदीप यादव, जितेंद्र गौतम, सर्वेश अग्रहरी, शिव भोले,धर्मेंद्र गौतम समेत ग्रामीण शामिल रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमद