![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657789843-WhatsApp Image 2022-07-14 at 1.56.44 AM (1).jpeg)
चन्दौलीः गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संस्कार भारती इकाई चन्दौली जनपद द्वारा नगर के 72 वर्षीय तबला वादक लच्छू महाराज के शिष्य चंद्रभूषणमनी श्रीवास्तव को माल्यर्पण कर श्रीफल, अंगवस्त्रम व मिष्ठान के साथ जिलाध्यक्ष सतीश जिंदल,उपाध्यक्ष सुधीर भास्कर पांडे व डॉक्टर मनोज कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र मिश्र, काशी विभाग संयोजक व चन्दौली इकाई के वरिष्ठ रंगकर्मी सुधीर पांडेय व आशाराम द्वारा गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस दौरान बिना बताए चंद्रभूषण जी के घर जब संस्कार भारती के पदाधिकारी पहुंच कर सम्मान किये तो वह भाव विभोर होकर अपने साधना काल की परिस्थितियों को बताते हुए कहते है कि आर्थिक परेशानियों के कारण आज इस तबले जैसे दैविक वाद्य यंत्र के प्रति जनपद चन्दौली में युवाओं का रुझान समाप्त होता जा रहा है.
इस पर जिलाध्यक्ष ने उनको आश्वासन दिया कि जनपद के कलाकारों का कार्यक्रम समय समय पे करवाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.