Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: स्थानीय क्षेत्र के सारनाथ बोधिसत्त्व महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मुख्य अतिथि अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम के द्वारा स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण हुआ जिसमे 248 छात्र- छात्राओं को टैबलेट और स्नातक के 45 छात्र - छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया वितरण समारोह का मुख्य अतिथि त्रिभुवन राम तथा महाविद्यालय के संस्थापक डॉ रामसागर राम व प्राचार्य डॉ शशि वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर वितरण का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शशि वर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता भगवानदास पटेल ने की एवम मुख्य अतिथि का महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ धर्मेंद्र कुमार तथा राजेश कुमार मौर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

महाविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर रामसागर राम ने अजगरा विधायक त्रिभुवन राम को भगवान बुद्ध की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र के रूप में भेट की कार्यक्रम में विधायक ने उत्तर प्रदेश शासन के इस महत्वपूर्ण योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पूरा विश्व डिजिटल होता जा रहा है डिजिटल लाइफ में जन-जन को जोड़ने के उद्देश्य से सरकार में  स्नातक के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट  देने का कार्यक्रम चलाया है. इस योजना से प्रदेश के गरीब विद्यार्थियों को भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ने और पढ़ाई करने का शुभ अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार चौधरी ने विद्यार्थियों को टेबलेट स्मार्टफोन का अध्ययन में समुचित प्रयोग करने की सलाह दी. 

कार्यक्रम में सुचारू रूप से संचालित करने में महाविद्यालय के प्रवक्तागण बिपिन बिहारी लाल, अनुराग गुप्ता , सकीब अहमद, डॉ मधुर गुप्ता, महालक्ष्मी ,लक्ष्मी पटेल ,विनोद कुमार, प्रदीप कुमार सोनकर, अभिषेक कुमार सोनकर ,डॉ वाचस्पति प्रीयम चतुर्वेदी,  डॉ शशि कला उपाध्याय, पंकज कुमार मौर्य तथा कार्यालय कर्मचारीगण ,कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र  कुमार मौर्य, खजांची, बिहारी लाल वरिष्ठ सहायक, आलोक कुमार कार्यालय सहायक, नंदलाल, संगणक प्रचालक रवि कुमार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फूलचंद्र, आशा देवी आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- दुर्गेश यादव

इस खबर को शेयर करें: