आगरा: G20 शिखर सम्मेलन के लिए ताजनगरी तैयार है. G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा धरती से आसमान तक होगी. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के पहरे के साथ ही एटीएस कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे. मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स तैनात होंगे. ताजमहल और किले के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. सुरक्षा के लिहाज से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड से जगह-जगह जांच कराई जा रही है.
आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि G20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों की सुरक्षा पर पूरा फोकस किया गया है. सुरक्षा का पूरा खाका बना लिया गया है. मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर्स लगाए जा रहे हैं. मेहमान जिस होटल में ठहरेंगे, जिस होटल में कार्यक्रम होगा वहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोग रहेंगे.
रिपोर्ट- आरती यादव