![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659427364-WhatsApp Image 2022-08-02 at 1.05.51 AM.jpeg)
वाराणसीः रामनगर किले के पास महिला को चोर उच्चके ने लूटा चोर ने महिला को अपने बातों के जाल में फंसा कर उसके गहने पर हाथ साफ किया. उच्चके ने उसके दुख दूर करने के लिए गहने में मंत्र मारने की बात कह कर गहने लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को की है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन में जुटी गई है.
जानकारी के अनुसार सृष्टि श्रीवास्तव टेंगरा मोड़ स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में रहती हैं. वह अपने भाई को राखी भेजने के लिए किला स्थित पोस्ट आफिस गई थीं. पोस्ट आफिस के सामने एक व्यक्ति ने उन्हे बुलाया और कहा कि आपने बहुत पाप किया है. जिस कारण आप बहुत दुखी हो. उस व्यक्ति ने समीप खड़े दूसरे व्यक्ति से भी कुछ कहा जिसके बाद दूसरे व्यक्ति ने कहां कि आप सारी बातें सच बता रहे हो.
इन सब बातों से महिला उसके झांसे में आ गई. उसने महिला से सभी दुख ठीक करने की बात कहते हुए आभूषणों में मंत्र मारने को बोला सृष्टि श्रीवास्तव ने अपना एक जोड़ी कंगन, दो अंगूठी, मोबाइल व पर्स उस व्यक्ति को दे दिया. उसने थोड़ी देर बाद आने की बात कही और देखते ही देखते गायब हो गया.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर