वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में महाराणा प्रताप के जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैयद राजा विधायक सुशील सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र व प्रोफेसर मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया लेकिन वर्तमान की सरकार अब उसे सुधारने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप का इतिहास स्वर्णिम है और तमाम लोगों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। वहीं फिल्म दी केरला स्टोरी को लेकर उन्होंने कहा कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई है हम इसका स्वागत करते हैं और हम सभी लोग इस फिल्म को देखने भी जाएंगे जिन प्रदेशों में इसे बंद करने की बात की जा रही है वह सरासर गलत है।