Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः माह रमजान का तीसरे असरे में मस्जिदों चल रही विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल होने का सिलसिला शुरु हो गया है. नगर में राजमार्ग पर स्थित जामा  मस्जिद में तराहवीह का पहला दौर मुकम्मल हो गया. इस दौरान मस्जिद में नमाजियों ने हाफिजे कुरआन हाफिज अनिसुल कादरी को फूल माला पहनाकर इस्तकबाल करते हुए उन्हें तोहफे आदि देकर सम्मानित किया और मुल्क और कौम की भलाई के लिए दुआ मांगी गई. उलमा ए कराम हाफिज अनिसुल कदारी पेश इमाम जामा मस्जिद ने माहे रमजान की फजीलते बयान करते हुए इस माहे मुबारक को अल्लाह का बेहतरीन तोहफा बताया.

 कहा कि यह माह हमे न सिर्फ नेकिंया कमाने का मौका देता है, बल्कि गुनाहो से मगफेरत करने का अवसर प्रदान करता है . हाफिज  अशरफ, पेश इमाम शाही मस्जिद मौलाना आवेश,मुफ़्ती आफताब, मुफ्ती अलाउद्दीन, मौलाना दिलशाद,मौलाना गौस रज़ा,मुफ़्ती गुलाम मुहम्मद, मौलाना अकमल,मौलाना आलम,गुड्डू चौधरी,हसनैन, महताब अलाम चिश्ती आदि ने हाफिजे कुरआन का इस्तकबाल किया.

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: