भदोहीः माह रमजान का तीसरे असरे में मस्जिदों चल रही विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल होने का सिलसिला शुरु हो गया है. नगर के सराय महाल शाही मस्जिद में तराहवीह का पहला दौर मुकम्मल हो गया. इस दौरान मस्जिद में नमाजियों ने हाफिजे कुरआन हाफ़िज़ अता रजा अत्तारी को फूल माला पहनाकर इस्तकबाल करते हुए उन्हें तोहफे आदि देकर सम्मानित किया गया और मुल्क और कौम की भलाई के लिए दुआ मांगी गई. उलमा ए कराम हाफ़िज़ अनिसुल कदारी पेश इमाम जामा मस्ज़िद ने माहे रमजान की फजीलते बयान करते हुए इस माहे मुबारक को अल्लाह का बेहतरीन तोहफा बताया.
कहा कि यह माह हमे न सिर्फ नेकिंया कमाने का मौका देता है बल्कि गुनाहो से मगफेरत करने का अवसर प्रदान करता है. हाफ़िज़ अशरफ, मौलाना आवेश पेश इमाम शाही मस्जिद, मुफ़्ती आफ़ताब आलम,सरताज़ सिद्दीकी,अनीस फ़ारूक़ी, मौलाना दिलशाद,वारिस मोआज्जिम, साज़िद अली आदि ने हाफिजे कुरआन का इस्तकबाल किया.
रिपोर्ट- जलील अहमद