Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


मिर्जापुरः कल मंगलवार को टाटा aia लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का उद्घाटन हुआ. जिसमें कम्पनी के मुख्य अतिथि संजय मेहरा ADOA ने फीता काट कर नई शाखा का ओपनिंग किया. इस दौरान कंपनी के अभिकर्ता, लीडर और ग्राहक भी उपस्थित हुए.

ADOA संजय मेहरा ने कहा कि सबका बीमा हो, हर घर बीमा से कवर हो यही  हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. ब्रांच मैनेजर दिनेश सिंह ने कहा कि हम रोजगार भी देंगे और हर घर को बीमा से सुरक्षित भी करेंगे. रीजनल ट्रेनर विनय श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोग बीमा का कार्य सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए करते हैं. 

एसिटेंट शाखा प्रबंधक के सी मिश्र ने पूरे भारत में मिर्जापुर ब्रांच की पहचान बनने का लक्ष्य लिया है. इस अवसर पे लीडर दीपक, रवि ,मनोज, शिवम तिवारी, अफाक और ब्रांच के सारे अभिकर्ता बंधु भारी संख्या में उपस्थित हुए.


रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

 

 

इस खबर को शेयर करें: