लोहता: स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से नौवीं मोहर्रम के अवसर पर ऐतिहासिक ताजिया जुलूस आज शुक्रवार को महमूदपुर गांव से जुम्मे के नमाज के बाद चांदी की ताजिया के साथ शाही अंदाज में निकाली गई। ढोल-नगाड़, ताशों आदि परंपरागत वाद्यों के गूंज के बीच इमाम चौकों से निकाली गई।
इस ताजिया जुलूस को लोहता बाजार होते हुए वाराणसी-भदोही मार्ग की सड़कों से होते हुए हरपालपुर गांव में काफी उत्साह के बीच घूमाया गया। इसके बाद आकर्षक ताजिये को मुस्लिम श्रद्धालुओं ने इमाम चौकों तक पहुंचाया। महमूदपुर गांव के प्रधानपति इम्तियाज हाशमी ने बताया कि शनिवार को सभी ताजिये को भट्ठी गांव बड़ी ईदगाह में कर्बला में ले जाया जाएगा।
जहां परंपरागत तरीके से ताजिया ठंडा करने का प्रचलन है।ज्ञात हो कि मोहर्रम में ताजियां, ताजिया के इजहार के साथ-साथ हक के जीत के प्रदर्शन का प्रतीक माना जाता है। ताजिया स्थापित स्थल पर कुरानखानी पढ़े जाने के बाद वहां से उठायी गई मिट्टी को कर्बला में डालने के बाद इस त्योहार का समापन होता है। ताजिया जुलूस में शामिल बच्चे, जवान, बूढ़े सभी या हुसैन या हुसैन का नारा लगा रहे थे।
इमाम चौक से निकाले गए ताजिया देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी यहां पहुंचे थे। ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी बड़ागांव,इंस्पेक्टर राजेश सिंह के साथ थानाध्यक्ष लोहता राजीव कुमार सिंह के साथ पीएसी के जवान डटे रहे।
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता