Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः सभी विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपने अध्यापक को उपहार देकर आशीर्वाद लिया और बच्चों ने कहा कि गुरु बिना सब कुछ अधूरा है गुरु ही माता गुरु ही पिता है जो हमको अच्छाई और सच्चाई का मार्ग दिखाते हैं। और जो जीवन की ऊंचाइयों पर पहुंचने का कार्य गुरु ही करता है। और हम लोगों को गुरु का आदर करना चाहिए और गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। यही छात्र का कर्तव्य हम सभी लोग शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को हार्दिक बधाई देते है। शिक्षक दिवस के अवसर पर फैजाबाद पब्लिक स्कूल में भी जे सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के बीच शिक्षक दिवस के मौके पर प्रबंधक उमर मुस्तफा खान ने शिक्षकों के योगदान के लिए और राष्ट्र के निर्माण में लाभ उनके त्याग और परिश्रम के लिए बधाई दिया फैजाबाद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संभाजी श्री राज बल्लभ श्रीवास्तव एवं संयोजिका श्रीमती सदा इकबाल ने केक काटकर शिक्षकों के साथ शिक्षक दिवस का जश्न मनाया प्रबंध समिति ने शिक्षकों को पार्टी देकर उपहार देकर सम्मानित किया। वही फैजाबाद पब्लिक स्कूल के मैनेजर उमर मुस्तफा ने बताया कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हमारे विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से बच्चों ने मनाया। इस अवसर पर केक भी काटा गया। और मैं सभी बच्चों को आशीर्वाद देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वही डीआरएम पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया और अपने शिक्षकों को उपहार देकर आशीर्वाद लिया वही बूस्टर अकैडमी व अयोध्या अकैडमी, भव्यदीय पब्लिक स्कूल में  भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग व संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया व केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। और सभी शिक्षकों ने अपने छात्रों को आशीर्वाद दिया कि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और तरक्की उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते रहे और उनका भविष्य उज्जवल हो।

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: