चंदौलीः शहाबगंज ब्लाक के कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में अध्यापकों की मनमानी का एक मामला सामने आया है. जहां एक तरफ अध्यापक ड्यूटी पर देर से पहुंच रहे हैं तो वहीं बच्चों को जल्दी बुलाकर उनसे स्कूल में झाड़ू लगवाई जा रही है.
वायरल वीडियो में प्राथमिक विद्यालय के चार-पांच बच्चे झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अध्यापक स्कूल देर से आते हैं लेकिन बच्चों को जल्दी बुलाकर उनसे झाड़ू लगवाते हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि जिस तरह से सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
वहीं इस मामले को लेकर शौर्य न्यूज के स्थानीय संवादादाता मो तसलीम ने हेड मास्टर रामस्वरूप यादव से कारण पुछा गया तो उन्होने कहां सफाईकर्मी के न आने की वजह से हम अध्यापक बच्चों के साथ मिलकर सफाई करते है. सफाई कर्मी को जब भी फोन किया जाता है तो रोस्टर का हवाला बातो को टाल देते है. वहीं सुत्रो के अनुसार विद्यालय में तैनात अध्यापक हमेशा लेटलतीफी करते है और विद्यालय से गायब रहते है.