![Shaurya News India](backend/newsphotos/1691513698-WhatsApp Image 2023-08-08 at 19.41.21.jpeg)
Varanasi News : पायनियर कन्वेंट स्कूल काशीपुर में काली पट्टी बांधकर टीचर प्रधानाचार्य और कर्मचारी गण विरोध प्रदर्शन किए. आजमगढ़ जिले के चिल्ड्रन' गर्ल्स स्कूल के घटना को लेकर काफी रोष व्यक्त किया गया.
जिसमें आजमगढ़ के स्कूल प्रधानाचार्य और अध्यापक को हिरासत में लिए जाने से रोष व्यक्त किया गया तथा दिवंगत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना स्थल पर शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पायनियर कन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना पांडे अन्य अध्यापक अध्यापिका कर्मचारी गण सम्मिलित हुए जो की शांतिपूर्ण ढंग से विरोध को प्रदर्शित करते हुए भविष्य में ऐसी घटना न होने के लिए चिंता व्यक्त किया बच्चों या अध्यापक अध्यापिका के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी ना होने के लिए विचार विमर्श किया गया.