Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली: शहाबगंज,कस्बा में हैदरी अंजुमन कमेटी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम के तीसरे दिन सोमवार की रात्रि में इमाम हुसैन (अ.स) और कर्बला के 71 शहीदों का तीजा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कर्बला के शहीदों के मसाएब पेश किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया।

 

इस दौरान उन्होंने कहा इस तरह का कार्यक्रम सबको करना चाहिए जिससे पता चले की धर्म और ईमान पर चलना कितना कठिन कार्य होता है । कार्यक्रम में शिरकत फरमाए अतिथियो का इश्तेकबाल हैदरी अंजुमन कमेटी के सदस्य व सपा नेता महमूद आलम द्वारा किया। इस दौरान घरों में इमाम की नज्र दिलाई गई मजलिस को खिताब करते हुए कर्बला के शहीदों के मसाएब पेश किया।गया। वही कर्बला वालों की याद में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को खाना खिलाया गया।

 

मजलिस के बाद हैदरी अंजुमन कमेटी शहाबगंज,शेरे अंजुमन कमेटी अमरसीपुर, बादशाह अंजुमन कमेटी एकौना ने मजलिस ने नौहाख्वानी और सीनाजनी की  हैदरी अंजुमन कमेटी शहाबगंज, द्वारा मजलिसों का दौर देर रात तक मुसलसल जारी रहा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रतिस कुमार, पूर्व विधायक आजाद राम, सपा नेता मुश्ताक अहमद, व बबलू इराकी एसआई सिंहासन यादव, सुमंत मौर्या, सत्यानंद रस्तोगी, विनोद मौर्य, चंद्रशेखर साहनी, राधेश्याम, बिरुद्दीन ,अय्याज अहमद इसरार मास्टर, गुड्डू सहित कस्बावासी एवम् क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें: