Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

varanasi: जिले के मुनारी बाजार में गुरुवार शाम तेज रफ्तार कार ने किशोर को टक्कर मारते पेड़ से जा टकरा गई. हादसे में मुनारी निवासी 15 साल के यश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद चारों ओर कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला चौबेपुर क्षेत्र के मुनारी बाजार का है. जहां चिरईगांव के शंकरपुर गांव निवासी यश गुप्ता कहीं जा रहा था. कार सवार चौबेपुर से बाबतपुर की ओर जा रहा था. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और किशोर को टक्कर मारते पेड़ से जा टकराई. जब तक लोग जुटते उतने में कार से उतरकर तीनों भाग निकले.

वहीं स्थानीय लोगों ने किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह पहुंचे और क्रेन से कार को थाने भेजा.

थाना प्रभारी ने बताया कि कार वाराणसी के गोलघर निवासी शगीर अहमद का है. कार में सवार लोगों का पता लगाया जा रहा है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता भोला गुप्ता मुनारी गांव में अपने बहनोई श्यामजी गुप्ता के घर पर रहकर बाजार में चाट का ठेला लगाते है. यश भी अपने पिता के साथ रहता था. यश दो बहनों में इकलौता भाई था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर
 

इस खबर को शेयर करें: