भदोहीः गोपीगंज थाना क्षेत्र के चितईपुर गांव मे मंगलवार की रात सर्प दंश से शालू बिंद 17 वर्ष की मौत हो गईlउसकी मौत से परिवार मे कोहराम मच गयाl गांव निवासी बंसत लाल बिंद की पुत्री शालू घर में सो रही थी रात मे लगभग ढाई बजे उसे साप ने डस लियाlघटना की जानकारी पर परिवार के लोग इलाज के लिए भाग दौड़ शुरु कर दियाlगांव मे ही एक व्यक्ति ने दवा पिलाया लेकिन हालत में कोई सुधार नही आयाl हालत बिगड़ जाने पर परिजन उसे मिशन हास्पिटल कछवा ले जा रहे थे रास्ते में दम तोड़ दियाlअस्पताल पहुचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दियाlपरिवार के लोग शव लेकर थाने पहुचे जहा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl किशोरी की सर्प दंश से हुई मौत से परिवार मेंं कोहराम मच गया हैl
रिपोर्ट- जलील अहमद