Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः कोतवाली गोपीगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित झिलिया पुल के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उत्तर से दक्षिण की तरफ वह किशोरी सड़क क्रास कर रही थी. इसी बीच तीव्र गति से आ रही ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण उसकी मौत हो गई.

 घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. समाचार लिखे जाने तक किशोरी की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

रिपोर्ट- जलिल अहमद

इस खबर को शेयर करें: