Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया चंदौली।कम्पोजिट विद्यालय बियासड़ के प्रांगण में विद्यालय के बच्चों एवं आसपास के जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चकिया तहसीलदार वंदना मिश्रा और विशिष्ठ अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने कार्यक्रम में जरूरतमंदो में साड़ी बाटने के साथ ही विगत 8 सालों से लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।तहसिलदार वन्दना मिश्रा ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समाज को बेहतर बनाता है साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ और लोग भी इस तरह के कामों से प्रेरित होकर समाज के लिए कुछ अच्छा करेंगे जिससे गरीब भी बेहतर जिंदगी जी सकें।वही इस नेक कार्य को देख चकिया तहसीलदार ने कार्यक्रम के संयोजक रीता पाण्डेय से पूछा कि कैसे आयोजित करती हो ये वृहद कार्यक्रम, तो उन्होंने बताया कि इस कार्य में दो महीने लगता है और सबसे बड़ी मदद बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षकों साथ साथ  चंदौली और वाराणसी जिले के संभ्रांत लोगों का जो अपने घर के नए या बहुत कम प्रयोग किये। कपड़ों का दान कर देते हैं। और मेरे संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की भी विशेष भूमिका रहती है।

 


आगे रीता पांडेय ने कहा यह कार्यक्रम मेरी माँ स्व.बैजयंती पाण्डेय को श्रध्दांजलि के रूप में गरीबजनों को वस्त्र अर्पित करने का कार्य 8 वर्ष से लगातार  करती चली आ रही हूं।
कार्यक्रम में उपस्थित सुषमा जायसवाल ने कहा कि वे गौरवान्वित महसूस करती हैं कि विगत 8 वर्षों से चलने वाले कार्यक्रम की वो अभिन्न हिस्सा हैं,गरीबों की सेवा से जो सुकून मिलता है वो किसी और चीज़ से नहीं मिल सकता। गौरवान्वित हूँ कि इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कर पायी और आगे भी करते रहने की कोशिश करूँगी
इस अवसर पर अग्रसेन गुप्ता,विनोद गौतम,अतुल उपाध्याय,अनुराधा,बेबी सिंह, सुनिल मौर्य,शशिभूषण मौर्य,देवेंद्र प्रताप सिंह,अस्मित पाण्डेय,गोलू पाण्डेय,सोनू पाण्डेय,सुमंत मौर्य,तिलकधारी इत्यादि लोग उपस्थित है.

इस खबर को शेयर करें: