वाराणसीः तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री को वाराणसी के एक होटल प्रबंधन के कारण देर रात तक भटकना पड़ा. दरसल तेज प्रताप यादव अपने निजी दौरे पर वाराणसी आए थे. शुक्रवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया फिर देर रात को काशी के घाटों के नजारों का लुफ्त उठाया. देर रात जब वह सिगरा स्थित अर्काडिया होटल पहुंचे तो उन्हें होटल प्रबंधन ने बेदखल कर दिया. जानकारी के अनुसार उनके होटल पहुंचने से पहले उनका सामान होटल के रिसेप्शन पर लाकर रख दिया गया तथा उनके निजी समानो को सर्च किया गया और कुछ समानो को फेंका गया.
जिसके बाद तेजप्रताप ने इस बारे में सारी सूचना वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सिगरा थाना क्षेत्र पहुंची और होटर प्रबंधन से बात किया. होटल प्रबंधन तेज प्रताप यादव को मनाने में जुट गया, लेकिन तेज प्रताप पुलिस को शिकायत पत्र सौंप वहां से चले गए. सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.