आगराः कागरोल थाना क्षेत्र में घर में रह रहे किराएदार ने मकान मालिक के घर की लाखों रुपए चोरी की. चोर ने चोरी की घटना को तब अंजाम दिया जब मालिक डयूटी करने गया था और घर में कोई नहीं था. चोर ने लाखों रुपये के गहने सहित 60000 रुपये पर अपना हाथ साफ कर लिया है.
रिपोर्ट- आरती यादव