बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के खेरापति गौरा बाबा के मुख्य द्वार पर ट्रक और टेंपो का हुआ भीषण एक्सीडेंट 6 सवार यात्री थे जिसमें से एक की मृत्यु 5 घायल मृतक रोशन लाल सन ऑफ लाखन ग्राम पलहरी घायल भैया राम सन ऑफ कल्लू निवासी बकरू संतोष यादव सन ऑफ भूटू निवासी परसहर कमलेश सन ऑफ राजा बाबू निवासी कल्लू का पुरवा रीना वाइफ ऑफ कमलेश है.
अब सवाल यह है की जब सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक नो इंट्री लगी है तो यह ट्रैक अंदर कैसे आया क्या किसी नेता के दबाव में या पैसा देकर आखिर कौन है इस हादसे का जिम्मेदार.
रिपोर्ट- सुनील यादव