Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। शहाबगंज नवागत कर्मनाशा पुल पर एक मई से आवागमन चालू होने से जंहा एक तरफ आमजन को जाम से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ उड़ती धूल से स्थानीय लोगों का जीना दुस्वार हो गया है  एप्रोच पथ से गुजरने वाले राहगीरों की उड़ते धूलकणों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी वाहन के गुजरते ही सड़क पर धूल का ऐसा  फैलता है मानो कोहरा छाया हो यहां दिनभर धूल के गुबारे उड़ रहे हैं। इससे आसपास की दुकानदारों घरों के लोग भी सांस नहीं ले पा रहे।नियमानुसार निर्माणाधीन सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव होना है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां एक बार भी छिड़काव नहीं हो रहा ।आस पास के प्रतिष्ठान वालो की दिनचर्या बिगड़ गई है।

 

एप्रोच मार्ग पर पानी का छिड़काव न होने से दोपहर होते ही उड़ती धूल बृहद रूप ले ले रही है जिससे लोगो का इस क्षेत्र में रुकना न के बराबर हो गया है।वही स्थानीय निवासी मुराहू जो मुख्य मार्ग के समीप अपनी गुमती रख कर जीविकापार्जन करते है।उनका दिन में उड़ रही धूल से शाम होते होते आंखों में जलन से होने लगती है।

 

वही किराना की दुकान का संचालन कर रहे विजय मोदनसेन ने कंहा किराने की दुकान होने के कारण सारे खाद्दान्न सामग्री को काफी ढक कर रखना पड़ रहा जो काफी मुश्किल हो रहा है। कस्बा निवासी सोनू जायसवाल ने बिभागीय जिम्मेदार अधिकारियों ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि दीन में एक दो बार पानी का छिड़काव हो जाये तो काफी सहूलियत मिलेगी।

इस खबर को शेयर करें: