Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः राजातालाब थाना क्षेत्र स्थित एक कबाड़ व्यवसाई की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका हुआ शव मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. घटना की जानकारी मिलते ही राजातालाब पुलिस डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, एसपी अंजनी कुमार राय एवं गोमती जोन के डीसीपी विक्रांत वीर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

मृतक दिलीप कुमार गुप्ता, पिता का नाम राजेंद्र कुमार गुप्ता निवासी राजातालाब मृतक की तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे. यह अपने चाचा संतोष गुप्ता के कबाड़ की दुकान पर रहते थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कुमार गुप्ता बुधवार की सुबह अपने कबाड़ के दुकान पर पहुंचे तो देखा कि भतीजा दिलीप गुप्ता की हत्या कर टीन सेठ से सीट बेल्ट के सहारे लटकाया हुआ था.

वहीं, पूरे मामले को लेकर मृतक के चाचा संतोष गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह मैं सुबह जब दुकान गया तो फोन लगाया फोन नहीं उठने पर मैं टीन सेट के अंदर गया तो वहां पर फंदे पर लटका हुआ दिलीप मिला जिसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया वहीं आगे बताया कि मृतक के सर पर चोट के निशान भी हैं, आगे बताया कि हम लोगों को किसी प्रकार का किसी से बात विवाद नहीं है. दिलीप का किसी से रंजिश नहीं है वह दुकान का पूरा कार्य देखता था.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला


 

इस खबर को शेयर करें: