Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: दुर्गाकुंड मन्दिर में बुधवार सुबह 11:30 बजे दर्शन पूजन करने के लिए पहुंची महिला का पर्स उचक्कों ने उड़ा दी. पर्स में 50 हजार नकद आईडी ट्रेन का टिकट मोबाइल फोन और होटल के कमरे की चाबी थीं. महिला ने दर्शन पूजन के बाद फूल माला का पैसा देने पहुंची तो पर्स गायब था.

महिला ने तत्काल दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर पहुंचकर सूचना दी. सूचना के बाद पुलिसकर्मी मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर वापस लौट गए. कुछ देर बाद महिला का पर्स आनन्द पार्क के पास गिरा मिलने पर स्थानीय लोगों ने दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. पर्स से पैसा मोबाइल टिकट गायब था. जबकि अन्य कागजात मिला।महिला के मोबाइल का कीमत 82 हजार रुपये बता रही थी.
हैदराबाद की रहने वाली सौम्या सुधारणी काशी भ्रमण करने के लिए आधा दर्जन लोगों के साथ आई थी. सोनारपुरा में किसी होटल में रुकी है. बुधवार सुबह काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद  दुर्गाकुंड मन्दिर दर्शन करने के लिए पहुंची. मन्दिर से जुड़े लोगों का आरोप है कि सावन में भीड़ भाड़ बढ़ने के  बाद भी मन्दिर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सुबह शाम सिर्फ आते है।जिसके बाद गायब रहते है.

रिपोर्ट- अनंत कुमार


 

इस खबर को शेयर करें: