![Shaurya News India](backend/newsphotos/1646630504-IMG_20220307_105139.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लोकतंत्र महापर्व पर वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में सुबह से ही लोगों ने उत्साह पूर्वक और जोश जुनून के साथ मतदान कर रहे हैं और वही लोगो के सुविधा के लिए अपनी-अपनी सभी पोलिंग पार्टियां, पुलिस प्रशासन, बीएलओ ,डॉक्टरों इत्यादि विभाग द्वारा मतदान के लिए लोगों को दिशा निर्देश लगातार मिल रहा है जिससे नागरिकों को कोई भी असुविधा प्राप्त ना हो।