
चन्दौली तारा जीवनपुर।भारत स्काउट गाइड जनपद चंदौली के तत्वाधान में आयोजित बीएड स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर मारकंडे महाविद्यालय तारापुर चंदौली के चौथे दिवस के अवसर पर आज प्रशिक्षु स्काउट गाइड का दीक्षा संस्कार हुआ जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ साधना यादव जी ने किया इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्री जयप्रकाश दक्ष वाराणसी मंडल वाराणसी रहे महाविद्यालय के प्रबंधक श्री कैलाश यादव जी अतिथि महोदय के द्वारा वृक्षारोपण कराया एक पेड़ मां के नाम साथी साथ महाविद्यालय प्रांगण की तरफ से अतिथि महोदय का अंग वस्त्रम मोमेंटो के माध्यम से स्वागत किया सभी प्रशिक्षु को आशीर्वाद देते हुए कहा प्राकृतिक से जुड़कर अपने कार्य को करें इसी अवसर पर जयप्रकाश दक्ष जी प्रशिक्षु को संबोधित करते हुए कहा आप सभी लोग राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण अंग है आप ही लोग के द्वारा राष्ट्र निर्माण होगा अपने मन योग्य से सभी को शिक्षित करें इस अवसर पर बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष इम्तियाज, अनिल सिंह, रविंद्र यादव, परमहंस यादव, सरिता यादव, राजीव कुमार, स्काउट गाइड प्रशिक्षु सोनाली कुमारी, नीलम, अंजलि, प्रियंका, नेहा, मेघा, सुजाता, सरजू केसरी, प्रखर शुभम, जावेद इदर्शी, कृष्णा आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापित महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ साधना यादव जी ने किया इस कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट महेंद्र कुमार ने किया।