Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जिले में दो दिनों से गंगा की पानी खतरे के लाल निशान की ओर बढ़ रहा जलस्तर सोमवार सुबह से घटने लगा है. केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार की सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 69.71 मीटर था. बीते रविवार से गंगा के जलस्तर में घटाव शुरू हो गया है. गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रहा है. अब तक 6 सेंटीमीटर घटाव दर्ज की गयी है, 

जानकारी के अनुसार वाराणसी में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है और गंगा वार्निंग लेवल से अब 55 सेंटीमीटर दूर हैं. वहीं बीते दो दिन से गंगा के उफान में थोड़ी सी स्थिरता है. हालांकि, अस्सी घाट से लेकर नमो घाट तक पूरी तरह गंगा में जलमग्न हो गए हैं. गंगा का पानी अब बस्तियों, किनारे के घरों और कॉलोनियों में घुस रहा है. इतना ही नहीं मणिकर्णिंका और हरिश्चंद्र घाट के शवदाह स्थल अब गलियों और छतों पर शिफ्ट हो गए हैं.
 

इस खबर को शेयर करें: