Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः टेढ़ी बाजार स्थित गोकुल भवन मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परम पूज्य श्री महंत परमहंस श्री राम मंगल दास महाराज की 130 वी जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई जनपद व कई राज्यों के श्रद्धालु इस समारोह में सम्मिलित होंगे वही गोकुल भवन के महंत परशुराम दास ने बताया कि कल हमारे गुरु महाराज परमहंस श्री राम मंगल दास महाराज की 130 वी जयंती मनाई जाएगी. 

उसी के अवसर पर मंदिर को सजाया गया है और कल महाराज जी की भव्य शोभायात्रा हाथी घोड़े बाजे गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी. जिसमें गुरु महाराज के सभी शिष्य व श्रद्धालु इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगे. यह शोभा यात्रा गोकुल भवन से निकलकर अशर्फी भवन चौराहा डाकखाना होते हुए पुनः वापस गोकुल भवन में आएगी. उसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

 वहीं, महंत परशुराम दास ने कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में गुरु महाराज के इस जयंती समारोह में आए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें. वही आए हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि गुरु महाराज का 130वा जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हम लोगों में काफी उत्साह है कल गुरु महाराज की शोभायात्रा निकलेगी जो प्रमुख चौराहे होते हुए पुनः वापस गोकुल भवन के प्रांगण में आएगी उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा हम लोग काफी खुश हैं और कल हम लोग नाचे झूमेंगे.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: