
वाराणसीः बेनियाबाग तिराहे पर संचालित आटो व ई - रिक्शा स्टैण्ड को वर्तमान समय में नगर निगम , वाराणसी द्वारा सम्पूर्ण महानगर सन् 2022-23 के आटो व ई - रिक्शा वाहन स्टैण्ड को राजस्व वसूली हेतु ठीका जारी के दौरान बेनियाबाग तिराहा समीप आटो स्टैण्ड व ई - रिक्शा स्टैण्ड को जारी ठीका लिस्ट से निरस्त कर दिया गया है.
बेनियाबाग स्थित एक ऐसा स्टैण्ड है जहां पर कचहरी , पाण्डेयपुर , कैण्ट , मैदागिन , 7 ) आशापुर , सारनाथ , शिवपुर व अन्य मार्गों से काशी धाम आगन्तुक दर्शनार्थियों व नागरिकों के लिए मात्र एक आटो व ई - रिक्शा स्टैण्ड संचालित होता था. समस्त आटो रिक्शा चालकगण स्टैण्ड परिसर में सवारी चढ़ाने व उतारने का काम करते थे. जिसके कारण यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित ३ / s , होता रहा.
नगर निगम द्वारा उक्त स्टैण्ड का दर्ज रजिस्टर से निरस्त कर देने 2 के कारण आम जनमानस आगन्तुक व श्रद्धालु तथा नागरिकगणों व चालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री जी का हृदय स्थल है. माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा देते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है.
जहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में दूर - दराज से पर्यटकगण प्रतिदिन दर्शन - पूजन व भ्रमण करने शहर आते हैं जिनका मुख्य आवागमन का मुख्य रास्ता सरल साधन आटो व ई - रिक्शा है. जिसके माध्यम से आगन्तुक भ्रमण करते हैं. ऐसे में उपरोक्त स्टैण्ड को नगर निगम द्वारा निरस्त कर दिये जाने के कारण आगन्तुक व चालकगणों के समक्ष चढ़ाने व उतारने हेतु काफी परेशानी का कारण बना हुआ है और सड़क पर सवारी उतारने व चढ़ाते समय यातायात विभाग द्वारा मनमाने ढंग से चालकों का उत्पीड़न व चालान किया जा रहा है. ऐसे में चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसका यातायात व्यवस्था पर भी काफी असर पड़ रहा है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार