भदोहीः गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने औचक निरीक्षण कियाl निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की साथ ही अधीक्षक समेत अन्य चिकित्सकों को भी फटकार लगाया।
सोमवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमक पड़े लगभग एक घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रहे इस दौरान प्रसव कक्ष, एमएनसीयू, इमरजेंसी वार्ड, एक्सरे रुम, टेलीमेडिसिन,जनरल वार्ड, हेल्पडेस्क,कावर वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एमएनसीयू में सिस्टम से कार्य नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई वही प्रसव कक्ष में टिप्पणी न लिखे जाने पर भी नाराजगी जाहिर की ,लेबर रूम में इमरजेंसी रजिस्टर नहीं पाए जाने पर भी नाराज हुए इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान मरीजों के हाथ से दवा की पर्ची लेकर देखा तो बाहर की दवा कुछ चिकित्सक लिखे हुए थे जिस मामले में जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की भी बात कही। व्यवस्थाओं को लेकर अधीक्षक को भी फटकार लगाई गई। जिलाधिकारी के अचानक पहुंच जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पाव फूलते रहे और इधर उधर भागते रहे जिलाधिकारी के जाने के बाद राहत की सास ली।
रिपोर्ट- जलील अहमद