Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः कल गुरुवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल प्रशासनिक भवन में बैठक कर विन्ध्य कारीडोर कार्यो के प्रगति के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. विन्ध्यवासिनी मन्दिर के साथ साथ कालीखोह, अष्टभुजा मन्दिरों का भी सुन्दरीकरण कार्य सम्पन्न होगा. बिजली के समस्त तारों को अंडरग्राउंड करने तथा खंभों इत्यादि के लिए अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार सिंह से शीघ्र ही कार्य योजना तथा बजट बनाकर प्रस्तुत करने को कहा.

 कार्यदाई संस्था को निर्देश जारी करते हुए कहा कि परिक्रमा पथ, प्लाजा, हवनकुण्ड, कालीखोह, अष्टभुजा मन्दिरों, पक्काघाट, न्यु वीआईपी, पुरानी वीआईपी, कोतवाली मार्गो के निर्माण कार्य के साथ ही उक्त चारों मार्गो के भवनों में फसाड लगाने का काम एक साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाए. आगामी त्योहारों दीपावली व छठपूजन को ज्यादातर मजदूर अवकाश पर चले जाते है इसका विकल्प समय रहते पूर्ण करें.

 कारीडोर कार्य आगामी पूर्णिमा के पश्चात दिन रात निरन्तर चलता रहें. उन्होने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अन्दर कारीडोर कार्य दिखने लायक हो जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः  मौके पर कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने बैठक में मौजूद नगर मजिस्ट्रेट विनय  कुमार सिंह को दैनिक रूप से कारीडोर कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

 जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा लगातार दूसरे तीसरे चरण के कार्यो के लिए कार्ययोजना माँगी जा रही है और हम अभी तक प्रथम चरण का कार्य भी दिखाने लायक नहीं है. बैठक में कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेन्द्र सिंह नगर पालिका, गंगा प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव
 

इस खबर को शेयर करें: