Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरियाः जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में देर सायं सड़क निर्माण एवं मरम्मत से जुड़ी समस्त कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त सड़क शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है. इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए.


जिलाधिकारी ने बताया लोक निर्माण विभाग की 67 मार्गों की विशेष मरम्मत एवं 257 मार्गो की सामान्य  मरम्मत के लिए टेंडर हो चुका है। 80.93 करोड़ रुपये की लागत से आगामी 1 अक्टूबर से मरम्मत कार्य प्रारंभ होगा। कार्य पूर्ण होने की अवधि  15 दिसंबर 2022 है। डीएम ने इन सभी 324 सड़कों के मरम्मत कार्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। 


उन्होंने कहा कि वे स्वयं इन कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों की मरम्मत की जानी है उनमें नूनखार बैकुन्ठपुर मार्ग बलुआ सम्पर्क मार्ग, छठियांव सम्पर्क मार्ग, फतेहपुर इमिलिया कुरमौठा मार्ग, सेमरौना से नकईल सम्पर्क मार्ग, पचरुखा बैदा सरांव एकौना सम्पर्क मार्ग, पकड़ी बंगरा मिश्रौली मार्ग से बहोर टिकमपार मार्ग सम्पर्क मार्ग, रुच्चापार सम्पर्क मार्ग, महेन लवकनी से गंगा सतरांव सम्पर्क मार्ग, बेहली से उधोपुर सम्पर्क मार्ग, सिरजम खास सम्पर्क मार्ग, खोरीबारी ग्राम से महुराव सम्पर्क मार्ग, महेन सम्पर्क मार्ग, देवरिया बरहज किमी 17 से करोहिया होते हुए देवरिया बेलडाड सम्पर्क मार्ग, देवरिया बेलडाड किमी 17 से करजहां सम्पर्क मार्ग, छितौनी सम्पर्क मार्ग, भरहे चौरा सवरेजी सम्पर्क मार्ग, भटनी भिंगारी मार्ग से रायबारी सम्पर्क मार्ग, बीआरडीपीजी कालेज से मेहडपुरवां में भरटोली होते हुए हरिजन बस्ती सम्पर्क मार्ग,  सहित कुल 67 मार्ग के 169.48 किमी सडक का 36 करोड की लागत से विशेष मरम्मत का कार्य किया जायेगा.


इसके अतिरिक्त पचरुखा बैदा सरांव एकौना मार्ग, पडरी झिल्लीपार सम्पर्क मार्ग, पचोहिया से हरपुर नहर की पटरी मार्ग, एसएनजीडीबी मार्ग रिलाइन्स पेट्रोल पम्प के सामने से पथरहठ सम्पर्क मार्ग, भिस्वा बनकटिया सम्पर्क मार्ग, भटोली चौराहा से मझना नाला तक सम्पर्क मार्ग, वन सम्पर्क मार्ग, बडका देवतहा मार्ग, करमहा हरपुर सम्पर्क मार्ग, वकीलगंज सिरसिया करज रामपुर गौनरिया मार्ग, चौहान बस्ती मार्ग, रुद्रपुर कपरवार से कुसुमहा मार्ग, रुद्रपुर कपरवार से देवकली जयराम सम्पर्क मार्ग, रुद्रपुर नारायनपुर किमी 3 से सोनबरसा पाण्डेय, पचरुखा से माझा नारायनपुर मार्ग, दीनापुर से करौदी मार्ग, मदनपुर से गायघाट होते हुए नकईल तक सम्पर्क मार्ग, करौदी सम्पर्क मार्ग, सरौरा सम्पर्क मार्ग, सिधुआ सम्पर्क मार्ग सहित कुल 257 मार्गाे के 408.91 किमी सडक की 43.99 करोड की लागत से सामान्य मरम्मत का कार्य कराया जायेगा.


समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह, अधिशासी अभियंता आरईडी अबरार अहमद सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे.
राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का भी होगा मरम्मत
जिलाधिकारी ने जनपद की सीमान्तर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। इसके अंतर्गत एनएच 227-ए बड़हलगंज-कपरवारघाट -बरहज- बरेजी- मेहरौना बिहार बॉर्डर तक मार्ग के 151 किमी से 159 किमी तथा 187 किमी से 191 किमी सड़क की मरम्मत की जाएगी। एनएच 727बी तमकुहीराज-भाटपाररानी- सलेमपुर मार्ग के 48 किमी से 52 किमी के मध्य गड्ढा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। एनएच 727ए सलेमपुर-मैरवा मार्ग के 188 से 194 किमी के मध्य मरम्मत कार्य किया जाएगा। बैतालपुर से सोनूघाट मार्ग की मरम्मत भी की जाएगी। सलेमपुर-भागलपुर-बेल्थरा मार्ग पर आए गड्ढों को भी दुरुस्त करने की कार्यवाही प्रारंभ होगी। जिलाधिकारी ने अक्टूबर माह में इन सभी मरम्मत कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।


10 अक्टूबर तक आवाजाही योग्य हो जाएंगी 11 सड़के विकास खंड रुद्रपुर के अंतर्गत आने वाली भीखमपुर-देवरिया-रुद्रपुर- करहकोल मार्ग के 34 से 46.50 किमी के मध्य कुल साढ़े 9 किमी तथा रुद्रपुर नरायनपुर नगवां मार्ग की कुल 5 किमी लंबी सड़क सहित कुल 11 मार्ग को आगामी 10 अक्टूबर तक आवाजाही योग्य बनाने का निर्देश दिया।


ग्रामीण अभियंत्रण विभाग भी करेगा अपनी सड़कों को गड्ढा मुक्त
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बने विशुनपुर कला कुशहरी महुआपाटन मार्ग तथा भाटपार से टीकमपार बरडीहा मार्ग पर आये पैच के संबन्ध में जानकारी मांगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि इन मार्गों को 10 नवंबर तक  पैचमुक्त करा लिया जाएगा.


 शिवप्रताप कुशवाहा ब्यूरो चीफ
 

इस खबर को शेयर करें: