Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः रविवार को शंघाई सहयोग संगठन के सर्वोच्च न्यायालय के अध्यक्ष ने अपने 40 सदस्यों के साथ ताज का दीदार किया. करीब 45 मिनट तक ताज परिसर में समय बिता कर ताज की खूबसूरती को निहारा.

भारत भ्रमण पर आए शंघाई सहयोग संगठन के सर्वोच्च न्यायालय के अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि दल के सदस्य विशेष विमान से सुबह दस बजे आगरा खेरिआ एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वो कार द्वारा होटल आई टी सी मुगल आए और ब्रेकफास्ट के बाद ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.  एसीपी पर्यटन और एसीपी सदर समेत पुलिस टीम के साथ कड़ी सुरक्षा में उन्होंने पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया.

 यहां सभी मेहमानों ने जमकर फोटोग्राफी करवाई और ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी की जानकारी ली. इसके बाद सभी ने होटल के लिए प्रस्थान किया और दोपहर भोज के बाद आगरा किला का दीदार किया. इसके बाद हाई टी के पश्चात प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के लिए रवाना हो गया. 

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: