Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश खादी,ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा में आयोजित जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी"का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी के साथ विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा चरखे पर सूत कातकर व प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालों के उत्पादों का अवलोकन कर उसके महत्व पर चर्चा की. इस दौरान 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल एक  करोड़ 72 लाख रुपए का डेमो चेक वितरण किया गया.

जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि खादी एक वस्त्र ही नहीं अपितु विचार धारा है, शासन-प्रशासन खादी बोर्ड के विभिन्न योजनाओं में युवाओं व महिलाओं को आच्छादित कर उन्हें रोजगार हेतु अनुदान प्रदान कर रहा है. खादी मेला में प्रदेश व देश के विभिन्न हस्तनिर्मित उद्योगों को एक मंच मिल रहा है जहां पर ग्राहक अपनी मनपसंद की चीजों को खरीद कर अपने स्थानीय भाइयों की आजीविका को गति प्रदान कर रहे हैं.

विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि खादी बोर्ड के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने आम जन से अपील किया कि खादी मेले में आकर अपनी आवश्यकता व पसंद की चीजों को खरीदे और अपने स्थानीय भाई बहनों के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि हर हुनरमंद हाथों को काम मिले इस दिशा में खादी बोर्ड सक्रिय है. उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी विंध्याचल मंडल मीरजापुर ध्यानचंद ने जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग वृहद प्रदर्शनी की उपयोगिता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए खादी के उत्पादों के विक्रय व प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.

 जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि 3 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित दस दिवसीय खादी मेले के द्वारा खादी के उत्पादों ,स्थानीय हस्तशिल्प व खादी विचार धारा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आयोजित वृहद प्रदर्शनी में खादी उत्पाद सूती खादी, ऊनी खादी, पॉली खादी, लेडीज व जेन्ट्स रेडीमेड वस्त्र, जैकेट एवं खादी कम्बल साल, हर्बल प्रोडक्ट,अचार, मुरब्बा, नमकीन,अगरबत्ती, शहद,साबुन,कश्मीरी ड्राय फ्रुट्स य मखाना इत्यादि उत्पादो की बिक्री हेतु स्टॉल लगायी गयी है. उद्घाटन के दिन 8.50 लाख की अनुमानित बिक्री हुयी दो दिनो में लगभग 14.50 लाख की बिक्री हुयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवलाल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, नरेंद्र सिंह, अखिलेद्र प्रताप  सिंह बघेल,जितेंद्र गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी महेंद्र मिश्र ,जेष्ठ लेखा परीक्षक राकेश मोहन गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी राजेश सिंह, गिरजा प्रसाद, पवन कुमार,उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- जलील अहमद
 

इस खबर को शेयर करें: